17-Feb-2018 10:02 AM
1234815
जर्मनी में सरकार बनाने के लिए हुआ गठबंधन कोई नई बात नहीं है। चौथी बार दोनों पार्टियों ने एक साथ सरकार बनाने का फैसला किया है। पिछले चार साल से जर्मनी में चली सरकार में भी यही दोनों पार्टियां साझीदार हैं। बस अंतर इतना है कि इस बार एसपीडी को ना चाहते हुए भी सीडीयू के साथ सरकार में भागीदार बनना पड़ा है। दरअसल चुनाव में उतरने से पहले ही एसपीडी ने सीडीयू से नाता तोडऩे का मन बना लिया था। चुनावों में पार्टी को जब ऐतिहासिक गिरावट का सामना करना पड़ा तो साफ हो गया कि वह विपक्ष में ही बैठेगी और अहम मुद्दों पर सरकार को घेरकर मतदाताओं में अपना खोया हुआ जनसमर्थन फिर से हासिल करेगी।
चुनावों में घाटा चांसलर मैर्केल की सीडीयू को भी उठाना पड़ा लेकिन लगभग 33 प्रतिशत वोटों के साथ वह सबसे बड़ी पार्टी बनी और इस तरह पार्टी प्रमुख होने के नाते सरकार बनाने की जिम्मेदारी चांसलर मैर्केल के ही कंधों पर थी। उन्होंने गठबंधन सरकार बनाने के लिए ग्रीन पार्टी और उदारवादी एफडीपी का दरवाजा खटखटाया। बात नहीं बनी तो हारकर एसपीडी का रुख करना पड़ा। एसपीडी और उसके नेता मार्टिन शुल्त्स के सामने धर्मसंकट पैदा हो गया। पार्टी को लगा कि जिस सरकार का हिस्सा बनने की वजह उसे चुनाव में मतदाताओं की इतनी नाराजगी झेलनी पड़ी, उसी में फिर से कैसे शामिल हो जाएं। जर्मनी में अब तक ऐसा नहीं हुआ जब चुनावों के बाद तुरंत फिर से चुनाव करा दिए गए हों। इस बार भी इसकी नौबत न आए, इसके लिए मौजूदा राष्ट्रपति फ्रांक वॉल्टर श्टाइनमायर ने एसपीडी पर सरकार में शामिल होने का जोर डाला। मार्च 2017 में राष्ट्रपति पद संभालने से पहले श्टाइनमायर एसपीडी पार्टी के बड़े नेता थे और मैर्केल की सरकार में उप चांसलर और विदेश मंत्री जैसे अहम पद संभाल चुके हैं।
सरकार में शामिल होने का फैसला करने के बावजूद एसपीडी में घमासान थमा नहीं है। जबकि चांसलर मैर्केल की सीडीयू पार्टी में भी युवा चेहरों को सामने लाने की आवाजें जोर पकड़ रही हैं। नई सरकार को लेकर पार्टी नेताओं के बीच डील तो हो गई है लेकिन गठबंधन समझौते को सरकार बनने से पहले पार्टियों की मंजूरी भी चाहिए। सीडीयू और सीएसयू में फैसला पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में होगा लेकिन एसपीडी के आम सदस्य वोट डालकर फैसला लेंगे। एसपीडी की प्रभावशाली युवा शाखा के नेता शुरू से ही गठबंधन के खिलाफ थे और अब बाकायदा अभियान छेडऩे का एलान किया है। उनकी कोशिश है कि एसपीडी के 4.6 लाख सदस्यों में ज्यादा से ज्यादा लोग गठबंधन को खारिज कर दें। आने वाले हफ्तों में इसके लिए मतदान होगा।
असंतुष्ट खेमे को लगता है कि पार्टी लोगों के बीच विश्वसनीयता खोती जा रही है क्योंकि कभी सरकार में शामिल न होने की बात कहने वाले मार्टिन शुल्त्स ने अब पूरी तरह यूटर्न ले लिया है। नई सरकार में विदेश मंत्री का पद स्वीकार करने के लिए भी शुत्ल्स को आलोचना झेलनी पड़ रही है, जिस पर अभी एसपीडी नेता जिगमार गाब्रिएल हैं। दाढ़ी रखने वाले शुल्त्स पर तंज करते हुए गाब्रिएल ने पत्रकारों से कहा, यह मेरे लिए नई शुरुआत है। मेरी छोटी बेटी मैरी ने कहा कि पापा दुखी मत होइए। अब आपके पास हमारे लिए ज्यादा समय होगा। यह उस आदमी के साथ रहने से ज्यादा अच्छा है, जिसके चेहरे पर बाल हैं। पार्टी में उनकी विश्वसनीयता पर छिड़ी बहस के बाद शुल्त्स ने फैसला किया कि वह विदेश मंत्री नहीं बनेंगे। उन पर दबाव था कि इस बहस का असर गठबंधन समझौते पर होने वाले मतदान पर पड़ता। बहरहाल एसपीडी के महासचिव लार्स क्लिंगबाइल को भी भरोसा है कि एसपीडी के सदस्य गठबंधन डील को मंजूर कर लेंगे।
नए गठबंधन के लिए बड़े समझौते
नए गठबंधन के लिए चांसलर मैर्केल को भी बहुत समझौते करने पड़े हैं। कई विश्लेषक कह रहे हैं कि चुनाव में ऐतिहासिक गिरावट के बावजूद एसपीडी नई सरकार में विदेश, वित्त और श्रम मंत्रालय जैसे अहम विभाग लेने में कामयाब रही। ऐसे में सवाल उठता है कि चुनाव में सबसे ज्यादा मत पाने वाली सीडीयू के लिए क्या बचा? सीडीयू के पास चांसलर का पद है, लेकिन उसके बाद सारे महत्वपूर्ण मंत्रालय सहयोगी पार्टियों के पास हैं। सीडीयू के पास कोई भी महत्वपूर्ण मंत्रालय नहीं है। यह बात सीडीयू के कई प्रांतीय नेताओं को भी नहीं पच रही है। सीडीयू के कई नेता भी गठबंधन समझौते से खुश नहीं है और इसकी राह में रोड़े अटकाने की बात कर रहे हैं। वे वित्त मंत्रालय एसपीडी को देने से खफा हैं। सीडीयू के भीतर छोटे और मझौले स्तर के उद्यमों के संघ के प्रमुख ने कहा है, गठबंधन समझौता कोई बाइबिल नहीं है।
- माया राठी