17-Feb-2018 08:48 AM
1234868
कंगना जल्द शादी करेंगी लेकिन इसके लिए उन्हें अगले साल फरवरी तक का वक्त मांगा है। मुंबई में हुए फैशन वीक में एक शो के लिए शो स्टॉपर बनने के बाद मीडिया के सामने आईं कंगना रनौत ने जब शादी की बात पर जवाब देना शुरू किया तो वो खूब खिलखिला कर हंस रही थीं।
कंगना ने कहा कि अपनी शादी के लिए वो फरवरी 2019 तक की डेडलाइन चाहती हैं ताकि वह उस बीच शादी कर सकें। शादी का सवाल आते ही कंगना ने कहा बहुत जल्द, मुझे आशा है बहुत जल्द। यह कौन-सा महीना है। जनवरी या फरवरी। फरवरी। तो मुझे अगले साल फरवरी तक की डेडलाइन दीजिये।
कंगना रनौत उनकी बेबाकी के लिए जानी जाती है। इसके पहले भी वह ऐसे कई मुद्दों पर खुलकर उनकी राय रख चुकी हैं। जिसके चलते वह कई बार सुर्खियों में भी आ चुकी है। वंशवाद के मामले में उनकी बयानबाजी के चलते ही उनका और करण जौहर का मनमुटाव हुआ था।
कंगना रनौत इन दिनों फिल्म मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी की शूटिंग में व्यस्त है। इस फिल्म में वह रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभा रही है। इस फिल्म का निर्देशन क्रिश कर रहे हैं और फिल्म अब संभवत: जून में रिलीज होगी।