जरीन खान को करना है टीवी में काम
16-Jan-2018 07:46 AM 1234823
हाल ही में जरीन खान फिल्म अक्सर 2Ó में भी नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ टीवी स्टार गौतम रोड़े और क्रिकेटर श्रीसंत भी थे, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। जरीन को सलमान खान ने फिल्म वीर में इंट्रोड्यूस किया था। ये फिल्म चल नहीं पाई और जरीन खान का करियर भी उसके बाद से कोई बड़ा उछाल नहीं मार पाया, लेकिन अब जरीन छोटे परदे पर हाथ आजमाना चाहती हैं। जरीन खान कहती हैं, मुझे टीवी में काम करने से कोई परहेज नहीं है। यह एक बड़ा माध्यम है और आजकल टीवी और बॉलीवुड में कोई ज्यादा अंतर नहीं है। मुझे कभी भी टीवी और फिल्मों में काम करने के नजरिये से कोई ज्यादा फर्क नजर नहीं आता। जब उनसे ये पूछा गया कि छोटे परदे पर वो किस प्रकार की भूमिका निभाना चाहती हैं, जरीन खान ने कहा, मुझे तो नागिनÓ सीरियल पसंद था। तो उस प्रकार की भूमिका करने में भी मुझे कोई दिक्कत नहीं है। किसी समय कटरीना कैफ से मिलते-जुलते शक्ल की कही जाने वाली जरीन इन दिनों फिल्म 1921Ó का प्रमोशन कर रही हैं। ये फिल्म अगले सप्ताह रिलीज होगी। फिल्म में उनके अलावा करण कुंद्रा की मुख्य भूमिका है, जिसे लेकर दोनों भी बहुत उत्साहित है। यह एक हॉरर फिल्म है और इसे विक्रम भट्ट की मशहूर हॉरर फिल्म 1920 सीरीज का अगला भाग बताया जा रहा है।
FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^