17-Nov-2017 06:34 AM
1234836
टीवी कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की फिरंगी का नया गाना जारी हुआ है। सजना गाने के बाद उसी तर्ज पर बना लग रहा है नया गाना साहिबा। इसमें कपिल से इशिता को नाराज होते हुए देखा जा सकता है।
इसे राहत फतेह अली खान ने गाया है। संगीत जतिंदर शाह का है। बता दें कि इसका ट्रेलर पिछले महीने रिलीज हो गया था। इसमें भी वो कॉमेडी के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि टेलीविजन पर कॉमेडी के झंडे गाडऩे के बाद कपिल ने दो साल पहले बिग स्क्रीन पर कदम रखा था। दोनों जगह कपिल ने सफलता हासिल की। अब उनकी दूसरी फिल्म तैयार है। कपिल शर्मा की ये फिल्म 1920 का एक पीरियड ड्रामा है। ट्रेलर में कपिल एक बच्ची को कहानी सुनाते दिखाई दे रहे हैं जो कि उनकी ही है। कपिल मंगा नामक किरदार में है जो हर काम में निकम्मा है, लेकिन उसे एक काम अच्छे से आता है कि वो किसी की भी कमर पर पैर मारकर दर्द ठीक कर देता है। इस खासियत के कारण उसे अंग्रेजी राज में नौकरी मिल जाती है। ट्रेलर को देखकर यह पता चलता है कि मंगा अंग्रेजी राज के खिलाफ इकठ्ठा हो रहे लोगों के साथ नहीं है क्योंकि उसका मानना है कि अंग्रेज बुरे नहीं है, लेकिन गांव वासियों को आगे परेशानी होती है जिसका कारण सब लोग मंगा को मानने लगते हैं। यहां तक की मंगा को प्यार करने वाली लड़की भी यही मान बैठती है।