19-Aug-2017 05:44 AM
1234857
दुनिया के महानतम खिलाडिय़ों की विदाई भी उनके करियर की तरह महानतम हो, यह जरूरी नहीं है। यह बात एक बार फिर से साबित हुई दुनिया के महानतम धावक कहे जाने वाले उसेन बोल्ट के सन्यास के मामले में। उसेन अपनी आखिरी रेस हार गए और तीसरे नंबर पर रहे, जबकि दुनिया भर के फैंस को उम्मीद थी कि वह गोल्ड मेडल के साथ विदाई लेंगे। इस तरह से वह क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन और दुनिया के महानतम मुक्केबाज मोहम्मद अली की लीग में शामिल हो गए।
आपको बता दें कि बोल्ट की तरह इन दोनों महान खिलाडिय़ों को भी अपने आखिरी मैच में निराशा का सामना करना पड़ा था। बोल्ट के करियर की आखिरी 100 मीटर रेस में वह जस्टिन गैटलिन और क्रिस्टियान कोमलन के बाद तीसरे नंबर पर रहे। वहीं, ब्रैडमैन की बात करें तो उन्हें अपनी आखिरी पारी में चार रन बनाने थे ताकि उनका टेस्ट बल्लेबाजी औसत 100 तक पहुंच जाए, लेकिन वह शून्य पर आउट हो गए। इसी तरह महान मुक्केबाज मोहम्मद अली अपने करियर की आखिरी बाउट में कम फेमस बॉक्सर ट्रेवर बर्बिक से हार गए थे। हालांकि, आखिरी हार से इन दोनों खिलाडिय़ों की महानता पर कोई असर नहीं पड़ा। ठीक इसी तरह बोल्ट की उपलब्धियां उनकी इस हार से कम नहीं मानी जा सकतीं। 30 साल के बोल्ट ने लंदन में (9.95 सेकंड) का समय निकाला। यह 2013 के बाद 100 मीटर रेस में उनकी पहली हार रही। उनको अपनी अंतिम रेस में खराब शुरुआत का नुकसान उठाना पड़ा। उनका रिएक्शन टाइम 0.183 सेकंड था जो 8 धावकों में दूसरा सबसे खराब समय था। अगले शनिवार यानी 12 अगस्त को 4&100 मीटर रिले रेस के बाद एथलेटिक्स से रिटायरमेंट ले रहे बोल्ट अपने 12वें वल्र्ड चैंपियनशिप खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन वह अमेरिका के 35 साल के जस्टिन गैटलिन (9.92 सेकंड) और अमेरिका के ही 21 साल के क्रिस्टियान कोलमन (9.94 सेकंड) के बाद तीसरे नंबर पर रहे।