20-Jan-2017 08:32 AM
1234816
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद कैटरीना कपूर एक बार फिर अपने एक्स लवर सलमान खान के नजदीक आने लगी है। सलमान-कैटरीना के बीच बढ़ती नजदियां उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। पिछले साल लगातार दो फिल्में फितूर और बार-बार देखो के फ्लॉप होने के बाद वे अपने गिरते बॉलीवुड कॅरियर को लेकर चिंता हैं और अब वह वापसी करने के लिए नया गेम खेलने को तैयार हैं। इसीलिए वह अपने गुरु के साथ नजदीकियां बढ़ा रही हैं। हालांकि वो गुरु और कोई नहीं बल्कि उनके एक्स लवर सलमान खान हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना कैफ और सलमान ने फिल्म टाईगर जिंदा है में साथ-साथ काम करने के लिए मिटिंग करना शुरू कर दी हैं। कैटरीना सही फिल्मों के चयन में सलमान खान से मदद मांग रही हैं। क्योंकि हाल में बॉलीवुड में सलमान खान से बेहतर कोई स्टार नहीं हैं। सलमान खान ने हाल ही में अपने फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग पूरी की हैं। वहीं कैटरीना कैफ ने फिल्ममेकर कबीर खान से अपने स्पेशल रिश्तों को शेयर किया हैं। यहां तक की कैटरीना कैफ ट्यूबलाइट के सेट पर पहुंची और तीनों ने जमकर पार्टी भी की। एक था टाइगर के सीक्वल टाइगर जिंदा है के अलावा कैटरीना ने अभी कोई दूसरी फिल्म साइन नहीं की हैं। उन्होंने बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने के बाद फवाद खान के साथ अपनी फिल्म को अभी ओल्ड कर रखा है। हाल में कैटरीना कैफ अपने परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही हैं। लेकिन वह कुछ दमदार फिल्मों को साइन कर बॉलीवुड में दमदार वापसी करना चाहती हैं। अब देखना ये है कि कैसे वह सलमान खान की सलाह से अच्छी फिल्मों का चुनाव करती हैं। बता दें कि जब कैटरीना ने अपना बॉलीवुड कॅरियर शुरू किया था उस सलमान खान ने उनका काफी साथ दिया था। यहां तक उस समय कैटरीना कैफ कौनसी फिल्म करेंगी या नहीं करेंगी इसका फैसला भी सलमान खान करते थे। उस समय कैटरीना कैफ और सलमान खान एक-दूसरे को जी-जान से चाहते थे। खबरें तो यहां तक उड़ रही थी कि कैटरीना कैफ ही मिसेज खान बनेंगी।
-डॉ. विजय शुक्ला