17-Dec-2016 06:55 AM
1234825
माचिस तो यूं ही बदनाम है, आग तो कोहली ने लगा रखी है। वीरेंद्र सहवाग का ये ट्वीट भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली की पूरी कहानी बयान करने के लिए काफी है। वाकई इस पूरे साल जिस तरह के शानदार फॉर्म में विराट रहे हैं, उसने सही मायनों में विश्व क्रिकेट में आग लगा रखी है, कोहली के साल 2016 कैसा रहा है ये इन आंकड़ों से समझा जा सकता है, खेल के तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा की औसत, साल में सबसे ज्यादा 4 टेस्ट शतक समेत कुल 7 शतक, एक साल में 2500 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन वो भी 90 के करीब औसत से, ये आकड़ें किसी भी खिलाड़ी के जबरदस्त फॉर्म और क्लास दर्शाने के लिए काफी हैं। हालांकि, विराट कोहली पिछले तीन चार सालों से विश्व क्रिकेट के सबसे ज्यादा प्रभावी बल्लेबाजों में से एक रहें हैं, मगर जिस तरह से साल 2016 में विराट कोहली के बल्ले ने रन उगले है उससे अगर इसे विराट कोहली का साल कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।
कोहली के लिए ये साल न केवल बल्लेबाजी के लिहाज बल्कि कप्तानी के लिहाज से भी जबरदस्त रहा है। भारत ने इस साल कोहली की कप्तानी में तीन सीरीज खेली हैं जिसमें टीम ने दस मैच खेलें हैं, इन 10 मैचों में से सात में टीम को जीत मिली है, तीन मुकाबले ड्रॉ रहे हैं, जबकि भारत इस साल कोई भी टेस्ट नहीं हारा है। इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में जीत भारत के लिए आठवीं जीत होगी, जबकि कप्तान कोहली के लिए यह तीसरी सीरीज जीत भी होगी। भारत ने इस साल वेस्टइंडीज को वेस्टइंडीज में, न्यूजीलैंड को न्यूजीलैंड में, जबकि इंग्लैंड को भारत में हराने के करीब है।
बतौर कप्तान रन बनाने के औसत के मामले में भी पूरे क्रिकेट इतिहास में दूसरे नंबर पर हैं। उनके आगे केवल महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ही हैं, ब्रैडमैन ने 38 परियों में 101.51 की औसत से 3147 रन बनाए हैं। जबकि कोहली ने 34 परियों में 65.50 की औसत से 2096 रन बनाए हैं। एक साल में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले कप्तानों की सूचि में भी कोहली तीन दोहरे शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं। जबकि उनके आगे केवल माइकल क्लार्क हैं, जिन्होंने साल 2012 में 4 दोहरे शतक लगाए थे।
कोहली ने जिस खूबसूरती से खेल के तीनों प्रारूप के अनुरूप अपने आप को ढाला है, वो उनको महान खिलाडिय़ों के क्रम में खड़ा करता है। कोहली जहां इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं तो इसी साल खेले गए आईपीएल टी-20 में भी कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली इस जमाने के उन गिने चुने क्रिकेटरों में से हैं जिन्होंने क्रिकेट की कलात्मकता को बरकरार रखते हुए भी काफी तेजी से रन बटोरे हैं, जहां आज ज्यादातर क्रिकेटर तेज रन बनाने में आड़े तिरछे शॉट खेलते नजर आते है, वैसे में विराट का क्लास काफी सुकून देता है। वर्तमान में जिस फॉर्म में विराट कोहली हैं उससे तो उम्मीद यही है कि आने वाले समय में क्रिकेट के ज्यादातर रिकार्ड्स इस बल्लेबाज के नाम ही होंगे।
कोहली पर फिदा हुए कुक
भारत से चौथा टेस्ट हारकर सीरीज गंवा चुकी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने भारतीय कप्तान और रन मशीन विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि विराट ने असाधारण पारी खेली, जिस कारण मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा। विराट दिन पर दिन विराट होते जा रहे हैं। उनको आउट करने की कोई भी तकनीक काम नहीं आ रही है। इंग्लैंड की जीत में अगर कोई सबसे बड़ी बाधा उत्पन्न हो रही है तो वह है विराट कोहली की बल्लेबाजी। भारत की वर्तमान टीम काफी यंग है। उन्हें कोहली जैसा कप्तान मिला है जो खुद मैदान पर अपना सौ फीसदी प्रदर्शन करता है। जब कप्तान बेहतर होगा तो टीम अच्छा खेलेगी ही। कुक ने मैच के बाद कहा, मुझे लगता है कि पहली पारी में 400 का हमारा स्कोर अच्छा था। लेकिन विराट ने असाधारण पारी खेली। हमारी तरफ से कीटन जेनिंग्स ने भी अच्छी पारी खेली। पहली पारी में एक समय हमारा स्कोर दो विकेट पर 230 रन था। ऐसे में हमें 450 रन बनाने चाहिए थे। वैसे 400 का स्कोर भी इस मैदान पर बुरा नहीं था। दूसरी पारी में भी हमारे पास मौके थे, लेकिन इस समय हम मौकों का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।
-आशीष नेमा