बिजली भरपूर, फिर भी अंधेरा नहीं हो रहा दूर
01-Dec-2015 10:27 AM 1234778

मध्य प्रदेश के 6 और उत्तर प्रदेश 7 जिलों वाले बुंदेलखंड में करीब 3,115 मेगावॉट बिजली बन रही है, लेकिन इन जिलों को 12 से 14 घंटे ही बिजली नसीब हो रही है। जलसंकट के बाद इस क्षेत्र में बिजली की समस्या सबसे बड़ी है। यहां के लोग अपनी-आनी सरकारों से बिजली की मांग करते रहे हैं, लेकिन यहां सिचाई के लिए भी बिजली मुहैया नहीं कराई जा रही है। इस क्षेत्र में जो बिजली बन रही है उसकी रोशनी प्रदेश के वीवीआईपी जिलों में पहुंच रही है और बुंदेलखंड के लोग अंधेरे में हैं। सरकारों की इस नीति के खिलाफ अब यहां के लोगों ने आंदोलन का रास्ता अपना लिया है।
बुंदेलखंड  के झांसी में स्थित पारीछा थर्मल पॉवर प्लांट से रोजाना 970 मोगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है, जो सीधे उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन को बिजली देता है। ललितपुर के बजाज पॉवर प्लांट से 1980 मेगावॉट बिजली पैदा होगी। इसके अलावा राजघाट बांध की टरवाईनें पानी से 45 मेगावॉट विद्युत बना रहीं हैं। साथ ही माताटीला बांध की तीन टरवाईनों से 30 मेगावाट बिजली बन रही है। सौर ऊर्जा प्लांट भी बुंदेलखंड में करीब 90 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रहे हैं, फिर भी बुंदेलखंड के जिलों को बिजली नसीब हो रही है। बुंदेलखंड के सभी पॉवर प्लांट सीधे ग्रिड को बिजली भेजते हैं और वहां से बुंदेलखंड के हिस्से में सिर्फ दो सौ से तीन सौ मेगावाट बिजली ही आती है। जबकि बुंदेलखंड के 13 जिलों को चाहिए कुल 600 मेगावाट बिजली चाहिए। ललितपुर जिले में स्थित बजाज पॉवर प्लांट की एक इकाई जितनी बिजली बनाएगी उतनी बिजली पूरे बुंदेलखंड भाग यानि उत्तर प्रदेश के 7 जिले और मध्यप्रदेश के 6 जिलों को रोशन करने के लिए काफी है। सबसे ज्यादा 100 मेगावाट बिजली की खपत झांसी में ही होती है, और यहां से रेलवे को भी बिजली सप्लाई की जाती है। जबकि, दूसरे जिलों में इससे कम बिजली की खपत है।
बुंदेलखंड में पारीछा थर्मल पॉवर प्लांट से 970, बजाज पॉवर प्लांट (निर्माणाधीन) से 600, माताटीला बांध जलबिजली 30, राजघाट बांध, जलबिजली से 45, सौर ऊर्जा पॉवर प्लांट    90 मेगावाट बिजली उत्पादित किए जा रहे हैं।
करीब-करीब बनकर तैयार हो चुके बजाज पॉवर प्लांट की एक इकाई शुरू होते ही यहां 600 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाने लगेगा। लेकिन, यहां उत्पादन शुरू होने के साथ ही एक बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि यहां बनने वाली बिजली को ग्रिड में भेजे जाने के लिए ट्रान्समिशन लाईन ही तैयार नहीं है। प्लांट के अधिकारी इसे राज्य सरकार कर खामी बता रहे हैं। सबसे बड़ा संकट यह कि ललितपुर जिले के दो पावर सब स्टेशनों पर यदि बिजली सीधे भेजी भी गई तो भी उत्पादित बिजली का पूरी तरह से सदुपयोग नहीं हो सकेगा। पुरानी विद्युत लाईनों पर सीधे बिजली देना भी जोखिम भरा है।
हालांकि अब ऐसे हालातों की जानकारी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हो गई होगी इसीलिए मुख्यमंत्री ने पॉवर प्लांट के उदघाटन में जोकि 20 सितंबर निर्धारित था उसमें नहीं पहुचे और उद्घाटन सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने किया, लेकिन यहां बनने वाली बिजली का वितरण कैसे होगा यह यक्ष प्रश्न ही है। इसके आलावा कई और है सवाल
सौर ऊर्जा पॉवर प्लांट सबसे मुफीद
सौर ऊर्जा पॉवर प्लांटों को बड़ी संभावना के रूप में देखा जाने लगा है। बुंदेलखंड में अभी तक 7 सौर ऊर्जा पॉवर प्लांट लगाए जा चुके हैं जो 90 मेगावाट बिजली तैयार कर रहे हैं। ललितपुर स्थित 30 मेगावाट सौर ऊर्जा पॉवर प्लांट से प्राप्त जानकारी के अनुसार सौर ऊर्जा प्लांट दूसरे पॉवर प्लांटों से सस्ते पड़ते हैं। 10 मेगावाट उत्पादन क्षमता के प्लांट के लिए 80 करोड़ की जरूरत होती है और इसे पांच से 10 एकड़ जमीन में लगाया जा सकता है। इससे उत्पादित बिजली को 7 रुपए की दर पर ग्रिड को दिया जा रहा है। यह मंहगा इसलिए नहीं है क्योंकि इसी दर पर हम 12 साल तक यानि 2025 तक उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन को बिजली उपलब्ध कराएंगे, जो दूसरे प्लांटों से सस्ता होगा। इसके साथ ही यह पर्यापरण के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण है और अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण नीति की शर्तों के तहत सभी देश सौर ऊर्जा पॉवर संयंत्रों को बढ़ावा दे रहे हैं।
अलग बने बुंदेलखंड ग्रिड
पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य का कहना है कि बुंदेलखंड दो हाजार मेगावाट बिजली का उत्पादन करने के बाद भी अंधेरे में है, यह यहां के लोगों के साथ इंसाफ नहीं है। जो बिजली बुंदेलखंड में बन रही है उसके लिए बुंदेलखंड ग्रिड अलग से बनना चाहिए। हमारी बिजली पर पहला हक हमारा ही होना चाहिए।
-रजनीकांत पारे

FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^