02-Nov-2015 08:30 AM
1234814
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हरियाणा के महिलाओं के लिए चलाए जा रहे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसड हैं। उनका कहना है कि वह फेमिनिस्ट नहीं हैं, लेकिन लैंगिक समानता की हिमायती हैं। परिणीति ने कहा कि

वह महिलाओं की रोल मॉडल के रूप में अपनी छवि बनाना चाहती हैं, किसी फेमिनिस्ट के रूप में नहीं। उनसे जब पूछा गया कि क्या फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद वह महिलाओ के मुद्दों को गंभीरता से लेने लगी हैं। तो परिणीति ने कहा, मैं इसको लेकर बहुत कंफ्यूज हूं, लेकिन इतना तय है कि मैं फेमिनिस्ट नहीं। हालांकि परिणीति ने माना कि फिल्मों में आने के बाद वह काफी मजबूत और जिम्मेदार हुई हैं। उन्होंने कहा, मुझे महिला होने पर गर्व है। हरियाणा के अभियान बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर होने के नाते मेरी ये जिम्मेदारी बनती है कि मैं लैंगिक असमानता के खिलाफ आवाज बुलंद करूं।
परिणीति ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म लेडी वर्सेस रिक्की बहल से की थी। लेकिन पहचान उन्हें फिल्म इशकजादे से मिली, जिसमें उन्होंने एक बोल्ड लड़की का किरदार निभाया था। परिणीति की पिछली रिलीज फिल्म किल दिल थी, जो साल 2014 में रिलीज हुई।