राधिका ने कहा, इसलिए शॉर्ट फिल्में होती हैं बेहतर..
17-Oct-2015 07:11 AM 1234789

एक्ट्रेस राधिका आप्टे की पिछले दिनों आई शॉर्ट फिल्म अहल्या ने दर्शकों का काफी ध्यान खींचा था। राधिका का कहना है कि एक्सपेरिमेंट और टैलेंट के लिए शॉर्ट फिल्में बेहतरीन प्लैटफॉर्म होती हैं।
राधिका ने कहा, शॉर्ट फिल्में बहुत अच्छा प्लैटफॉर्म होती हैं क्योंकि फीचर फिल्म के मुकाबले इसकी प्रोडक्शन लागत बहुत कम होती है और आप काफी एक्सपेरिमेंट भी कर सकते हैं क्योंकि बहुत कम चीजें दांव पर लगी होती हैं। अगर बहुत सारे लोग शॉर्ट फिल्में देखना शुरू कर दें तो बहुत सारे कलाकारों के लिए अच्छा होगा। राधिका थिएटर बैकग्राउंड से हैं और उन्होंने 2005 में आई फिल्म वाह लाइफ हो तो ऐसी से बॉलीवुड में शुरुआत की थी। राधिका बेहद अलग तरह के किरदार चुनती हैं। हालांकि वो कहती हैं कि उन्हें कमर्शियल सिनेमा और आर्टहाउस सिनेमा के बीच अंतर करना पसंद नहीं। राधिका ने कहा, मैं अलग-अलग तरह की फिल्में और रोल करने की कोशिश कर रही हूं। मुझे कैटेगराइज (वर्गीकृत) करना पसंद नहीं है। कई काबिल फिल्म निर्देशकों के साथ काम कर चुकी राधिका का कहना है कि वो उन्हीं निर्देशकों के साथ दोबारा काम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, अनुराग कश्यप, अनुराग बसु, सुजॉय घोष, श्रीराम राघवन, हर्ष, केतन मेहता और लीना यादव....मैं इन लोगों के साथ काम कर चुकी हूं और उनके साथ दोबारा काम करना चाहती हूं।

FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^