05-Aug-2015 07:46 AM
1235028
बॉलिवुड की सबसे रोमांटिक और खूबसूरत जोडिय़ों में से एक है ऋषि कपूर और नीतू सिंह की जोड़ी, जिनकी लव-स्टोरी भी उतनी ही मजेदार है। करण जौहर के साथ एक इंटरव्यू में ऋषि और नीतू ने

अपनी लव-लाइफ, टीनेज, बच्चों और शादी को लेकर खुलकर बातें की। उन्होंने बताया कि इन दोनों का प्यार कैसे परवान चढ़ा-
अपनी स्ट्रॉन्ग रिलेशनशिप के लिए ऋषि कपूर नीतू को ही क्रेडिट देते हैं। ऋषि कहते हैं कि वह हमेशा से ही जरा टेढ़े टाइप के इंसान रहे हैं। अपने शुरुआती दिनों में ऋषि और नीतू को फिल्मों में एकसाथ काम करने के कई मौके मिले और इस कारण दोनों को एक-दूजे के साथ वक्त बिताने के भी खूब मौके मिले। इसके बावजूद दोनों एक-दूसरे को ओर आकर्षित नहीं हुए। वैसे, नीतू सिंह उनकी हमराज थीं। तब ऋषि की कई गर्लफ्रेंड्स थीं और नीतू इकलौती ऐसी थीं, जिनसे ऋषि अपनी सारी कहानियां शेयर किया करते थे। जब भी ऋषि का किसी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप होता, आंसू बहाने के लिए उन्हें नीतू का ही कंधा मिलता। इसके बाद अचानक एक दिन इनकी इस बॉन्डिंग ने मोड़ ले लिया। नीतू के प्रति प्यार का ऐहसास ऋषि को तब हुआ, जब वह फिल्म बारूद की शूटिंग के लिए विदेश गए थे। इससे ठीक पहले ऋषि और नीतू ने कश्मीर में फिल्म कभी कभी की शूटिंग की थी। जब ऋषि बारूद की शूटिंग के लिए पैरिस गए तो उन्हें अचानक बिल्कुल अकेलापन सा फील होने लगा। दो से तीन दिन बीतते-बीतते ऋषि को नीतू के लिए प्यार का ऐसा एहसास हुआ कि उन्होंने तुरंत नीतू को टेलिग्राम भेजा, जिसमें लिखा था, ये सिखनी बड़ी याद आती है। 14 साल की नीतू जो हमेशा से ऋषि की हमराज रहीं, टेलिग्राम मिलने पर अपनी खुशी छिपा नहीं पाईं। नीतू ने यह टेलिग्राम यश और प्रेम चोपड़ा को दिखाया। हालांकि, नीतू से ऋषि ने अपने प्यार का इज़हार तो कर दिया था, लेकिन वह कमिटमेंट से फिर भी डरते थे। उनके लिए शादी एक जिम्मेदारी थी और तब वह इसके लिए बिल्कुल तैयार नहीं थे। ऋषि ने नीतू से साफ-साफ कह दिया, मैं तुम्हारे साथ केवल डेट करूंगा, लेकिन शादी कभी नहीं करूंगा।