05-Jun-2015 08:38 AM
1234772
स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के 65वें मिनट में दागे गोल की मदद से बार्सिलोना ने एटलेटिको मैड्रिड को 1-0 से हराकर सात साल में पांचवीं बार और ओवरआल 23वीं बार ला लीगा खिताब जीत
लिया। ठीक एक साल पहले एटलेटिको ने बार्सिलोना को हराकर खिताब जीता था और बार्सिलोना ने अपना बदला चुकता कर लिया। बेशक रियल मैड्रिड की टीम ला लीगा खिताब की रेस में बार्सिलोना से पिछड़ गई लेकिन उसके स्टार पुर्तगाली खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एस्पानोल के खिलाफ हैट्रिक करके सीजन में अपने गोलों की संख्या 45 तक पहुंचा दी है। रोनाल्डो ने इस सीजन में 7 बार हैट्रिक लगाई है। रोनाल्डो इस तरह मेसी से चार गोल आगे चल रहे हैं। वैसे अगर 2009 से जब से रोनाल्डो रियल मैड्रिड में गए तब से तुलना करें तो 27 साल के मेसी आगे नजर आते हैं। उन्होंने 318 मैचों में 328 गोल किए हैं और अपनी टीम बार्सिलोना को चार ला लीगा सहित 14 खिताब जिताने में मदद की है। जबकि 30 साल के रोनाल्डो ने 299 मैचों में 310 गोल किए हैं और अपनी टीम को सात खिताब दिलाने में योगदान किया है।
-आशीष नेमा