18-Mar-2015 11:23 AM
1234848
फिल्म दम लगा के हइसा ने सभी का ध्यान खींचा है। यशराज फिल्म्स की इस प्रस्तुति की पहली खास बात तो यह है कि यह एक ऐसी रोमांटिक कामेडी है जो कम से कम

पारम्परिक तो नहीं है। दूसरी विशेषता यह कि इस फिल्म की नायिका न तो जीरो साइज है और न साउथ की नायिकाओं की तरह है। नवोदित अभिनेत्री भूमि पेडणेकर मोटी हैं और शायद इसलिए पटकथा के हिसाब से उनका चयन किया गया। भूमि भारी-भरकम दिखती जरूर है, पर अपने अभिनय में जहां वे भावुक दिखीं तो कभी मस्त कलंदर भी हो गईं। वे प्यारी हैं और चंचल भी मगर नायक उससे विवाह कर खुश नहीं। यशराज बैनर की यह ऐसी फिल्म है, जिसकी पटकथा लीक से हट कर मगर दिलचस्प है। दम लगा के हइसा की तीसरी खास बात नब्बे के दशक में मशहूर हुए कुमार शानू की वापसी भी है। अरसे बाद वे न केवल केमियो में बल्कि बतौर गायक भी लौटे हैं। वहीं दूसरी ओर साधना सरगम की गायिकी से भी श्रोता रूबरू हुए हैं। फिल्म के गीत वरूण धवन ने लिखे हैं। यशराज बैनर के लिए पहली बार निर्देशन करने वाले शरत कटारिया ने ने हर वर्ग के दर्शकों का ध्यान खींचा है, तो वहीं संगीतकार अनु मलिक ने नब्बे के दशक के मधुर संगीत की याद दिलाई है।