फ्रेंड्स ऑफ एमपी
04-Mar-2015 09:44 AM 1235105

मध्यप्रदेश के विकास की गूंज केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी है और अब सारे ग्लोब पर मध्यप्रदेश से मैत्री स्थापित की जा सकती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अमेरिका यात्रा के दौरान न्यूयार्क में फे्रंड्स ऑफ एमपी फोरम की शुरुआत जब की गई तो किसी को आशा नहीं थी कि यह कारवां इतनी तेजी से चल निकलेगा। यह फोरम सकारात्मक रुझान के साथ शुरु हुई और इसकी परिणिति सरकार द्वारा फें्रड्स ऑफ एमपी डॉट कॉम वेबसाइट की शुरुआत के साथ हुई।
फे्रंड्स ऑफ एमपी अब एक ब्रांड है। एक ऐसा ब्रांड जो मध्यप्रदेश में निवेश करने, मध्यप्रदेश को विकसित बनाने, मध्यप्रदेश में पर्यटन का लुत्फ उठाने और मध्यप्रदेश के प्रति समर्पण भाव रखने वालों को समर्पित है। 31 जनवरी से 5 फरवरी तक शिवराज सिंह चौहान के अमेरिका प्रवास में इस ब्रांड ने अमेरिका में बसे लाखों भारतीयों के दिल में जगह बना ली। यही देखते हुए दूसरे देशों मेें रहने वाले भारतीयों और मुख्यत: मध्यप्रदेश के निवासियों से संवाद स्थापित करने के लिए फें्रड्स एमपी डॉट कॉम एक खुला मंच है। इसमें प्रदेश के वे प्रतिभाशाली लोग शामिल हैं जो मूल रूप से प्रदेश के निवासी हैं और विदेशों में रह रहे हैं। अब इन चमत्कारी दिमागों और प्रतिभाओं का मध्यप्रदेश के विकास में सदुपयोग संभव है।
अमेरिका प्रवास के तीसरे दिन ही जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को करीब दो दर्जन निवेशकों ने अपने प्रस्ताव दिए और निवेश संभावनाओं पर चर्चा की। उसी दिन यह तय हो गया था कि मध्यप्रदेश में फें्रड्स ऑफ एमपी की अवधारणा अंकुरित हो चुकी है। मेनहट्टन (न्यूयार्क) में आयोजित बिजनेस संवाद में अमेरिकी निवेशकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की थी। मुख्यमंत्री की पहल पर मध्यप्रदेश के पूर्व चिकित्सा विद्यार्थियों के उत्तरी अमेरिका स्थित संघ ने चिकित्सा शिक्षा के लिये एक परामर्शदात्री पेनल स्थापित करने का प्रस्ताव भी दिया था। इसके माध्यम से यह संघ मध्यप्रदेश और उत्तरी अमेरिका के चिकित्सा शास्त्र के शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच अकादमिक ज्ञान के आदान-प्रदान का कार्यक्रम शुरू करना चाहता था। अब फें्रड्स ऑफ मध्यप्रदेश के द्वारा यह और भी सुचारू रूप से संभव हो जाएगा।  संघ के सदस्यों को मध्यप्रदेश के चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में अतिथि प्राध्यापक का विशेष दर्जा मिलेगा ताकि प्रदेश को विभिन्न शैक्षणिक अवसर उपलबध हो सके। संघ ने मुख्यमंत्री को इसके लिये विस्तृत प्रस्ताव भी सौंपा था। ट्रिटान सोलर कंपनी न्यूयार्क से अपना मुख्यालय मध्यप्रदेश में स्थापित करना चाहती थी। यह कंपनी मध्यप्रदेश में निर्माण, वितरण और विक्रय सुविधाएं उपलब्ध करवायेगी। इससे कई स्तर पर रोजगार की नई संभावनाएं प्रदेश में उपलब्ध होंगी। इससे स्थानीय स्तर पर अर्थ-व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और कर राजस्व के माध्यम से राज्य और केंद्र सरकार के लिये भी आय के नए स्त्रोत उपलब्ध होंगे।
न्यूयार्क के कोलंबिया विश्वविद्यालय ने भोपाल में इंस्टीटयूट ऑफ एडवांस स्टडीज इन एजुकेशन को आधुनिक बनाने के लिए प्रस्ताव दिया था। अब इस दिशा में काम भी प्रारंभ हो चुका है। प्राथमिक रूप से इसे राष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने का प्रस्ताव है। बाद में इसे शिक्षण से जुड़े दक्ष मानव संसाधन तैयार कर इसे अंतर्राष्ट्रीय संस्थान के रूप में विकसित किया जायेगा। कोलंबिया विश्वविद्यालय के अर्थ इंस्टीटयूट में वैश्विक और सतत विकास केन्द्र की संचालिका राधिका अयंगर ने मुख्यमंत्री के साथ प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की थी। प्रस्ताव के अनुसार इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज इन एजुकेशन के संकाय सदस्य कोलंबिया आएंगे और दो माह का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षित सदस्य वापस भोपाल लौटकर अकादमिक रूप से विद्यार्थियों को सक्षम बनाएंगे और अकादमिक सुविधाओं और अधोसंरचना की स्थापना करेंगे।
यह फें्रड्स ऑफ मध्यप्रदेश का ही एक मिशन है। इसके तहत टीटीए सिस्टम्स के जितेन्द्र एस. तोमर मास ट्रांजिट रेल्वे सिस्टम में निवेश की संभावनाओं का अध्ययन करेंगे। इस कंपनी ने पीपीपी के जरिये भागीदारी का प्रस्ताव दिया है। इस कंपनी की सिस्टम डिजाइन, इलेक्ट्रिफिकेशन, ट्रैकिंग, सिग्नलिंग, फेयर कलेक्शन और रोलिंग स्टाक प्रदाय में विशेषज्ञता है। मेरीलैंड के जसदीप सिंह ने मध्यप्रदेश और मेरीलैंड के बीच संबंधों को मजबूत करने का प्रस्ताव दिया है। वे दक्षिण एशियाई कार्यों के लिए बने आयोग के अध्यक्ष हैं। प्रदेश में हरित ऊर्जा से जुड़ी परियोजनाओं की स्थापना की संभावनाओं के साथ शिक्षा, पर्यटन और सामाजिक मुददों पर निवेश प्रस्तावों पर भी निवेशकों ने विस्तार से चर्चा की है।
न्यूयार्क में फ्रेंड्स ऑफ एमपी कॉनक्लेव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मप्र तेज आर्थिक विकास की राह पर है। यहां उद्योग और व्यवसाय में निवेश का अनुकूल वातावरण है। भारत की आर्थिक विकास दर शीघ्र ही चीन से अधिक हो जाएगी, इसमें मप्र अहम भूमिका अदा करेगा। न्यूयार्क के लिंकन सेंटर फिशर हाल में इस कॉनक्लेव में चौहान ने फ्रेंड्स ऑफ एमपी डॉट कॉमÓ का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया समेत 3000 से अधिक प्रवासी भारतीय उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मप्र की विकास दर 11.08 प्रतिशत है। कई सालों से प्रदेश की कृषि विकास दर 20 प्रतिशत और इससे अधिक रही है। मई 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत और भारत से बाहर रहने वाले भारतीयों का आत्मविश्वास बहुत बढ़ा है। पिछली सरकार की पहचान बन चुकी पॉलिसी पेरालिसिस की स्थिति से देश बाहर गया है।
यह निवेश की तैयारी
-  ट्रिन्टन सोलर समूह प्रदेश में 600 करोड़ रुपये की उत्पादन इकाई की स्थापना की जाएगी। इकाई के लिये भूमि का चिन्हांकन कर लिया गया है। इकाई में नैनो ग्लास, पेपर और बेटरी का उत्पादन किया जाएगा।
-न्यू जर्सी आधारित डाइसपार्क प्रदेश में आईटी इकाई लगा रही है। इसके लिये उन्होंने इन्दौर में पांच एकड़ जमीन का चिन्हांकन कर लिया है। जमीन देने की प्रक्रिया आईटी विभाग के जरिए पूरी की जा रही है।
-यूएसटी ग्लोबल भी अपनी इकाई प्रदेश में स्थापित कर रही है। प्रथम चरण में 10 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
निवेशकों ने निवेश को दी हरी झंडी
फ्रेंड्स ऑफ एमपी के जरिए जोड़े गए अमेरिकी निवेशकों का निवेश आने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले सेमी कंडक्टर फेब के लिए एमओयू हुआ। अबकी तीन अमेरिकी कंपनी के प्रतिनिधिमंडलों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर निवेश को जमीन पर लाने की कोशिशों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने वालों में ट्रिन्टन सोलर के हिमांशु पटेल, न्यू जर्सी आधारित डाइसपार्क के विपिन भारद्वाज और यूएसटी ग्लोबल के सत्येन्द्र एम. गुप्ता रहे। तीनों कंपनियों के प्रतिनिधि मंडलों ने प्रदेश में अपने निवेश को लेकर सरकार से आगे की चर्चा की।
-फीचर

FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^