17-Jan-2015 03:04 PM
1234817
यूपी के खलीलाबाद, सेमरियावां, बाघनगर समेत कई क्षेत्रों में बृहस्पतिवार सुबह एक पोस्टर से हड़कंप मच गया। इसमें सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और गोरखपुर के सांसद महंत आदित्यनाथ की पिछले दिन संसद में हुई मुलाकात की फोटो के साथ धर्मांतरण के मुद्दे पर कटाक्ष किया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने पोस्टर हटवा दिए और अज्ञात के खिलाफ दो संप्रदायों के बीच वैमनस्यता और कटुता फैलाने का केस दर्ज कर लिया।
पुलिस ने तहरीर में कहा है कि खलीलाबाद शहर क्षेत्र के मेंहदावल बाईपास, मुखलिसपुर तिराहा, गोला बाजार और दुधारा थाना क्षेत्र के सेमरियावां, बिगरामीर, बाघनगर में एक पार्टी द्वारा पोस्टर चिपकाया गया। जिसमें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और भाजपा के सांसद महंत आदित्यनाथ के मुलाकात की फोटो है। इस पर धर्मांतरण के मुद्दे पर तीखा कटाक्ष किया गया है। निवेदक के रूप में एक पार्टी का नाम अंकित है। पोस्टर में प्रेस का नाम और प्रतियों की संख्या नहीं है।
इसके अलावा एक फोटो स्टेट किया हुआ छोटा पोस्टर जिसमें भूख मिटाओ, देश बचाओÓ अभियान के तहत हस्ताक्षर कार्यक्रम है। इसमें राजनीतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम व फोटो छपा है। जानकारी होने पर हर जगह से पोस्टर हटवा दिए गए। इसके जरिए दो समुदायों के बीच वैमनस्यता और कटुता का भाव पैदा करने का प्रयास किया गया है। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस संबंध में एसपी पी कनय का कहना है कि जिन लोगों ने यह कृत्य किया है, उन्हें चिह्नित कर पुलिस गिरफ्तार करेगी और जेल भेजेगी। इस बारे में पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अयूब का कहना है कि मुलायम सिंह और महंत आदित्यनाथ के पोस्टर से उनका और उनकी पार्टी का कोई संबंध नहीं है। पार्टी के नाम के दुरुपयोग के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने अभी तक इस पोस्टर को न तो देखा है और न ही इसकी कोई आधिकारिक सूचना मिली है। जानकारी होने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
