30-Nov-2012 06:30 PM
1234748
अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के अध्यक्ष जाक रोगे ने ड्रग धोखेबाजों को ओलिंपिक से दूर रखने की कवायद के तहत डोपिंग प्रतिबंध को दोगुना चार साल करने की योजना का समर्थन किया है। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) वैश्विक डोपिंग रोधी संहित के अगले संस्करण में गंभीर डोपिंग उल्लंघन पर सजा को दो से बढ़ाकर चार साल करने की योजना बना रही है।
यह संहिता स्वीकृति के लिए अगले साल आएगी और 2015 से प्रभावी होगी। रोगे ने आज यहां कांफ्रेंस में कहा कि हमें अंतिम सामग्री का इंतजार है लेकिन हमें आज जो जानकारी मिली वह हमारे लिए उत्साह बढ़ाने वाली है। आईओसी प्रमुख ने कहा कि यह प्रस्ताव संतोषजनक है कि गंभीर डोपिंग के मामले में सजा को बढ़ाया जाए। रोगे ने कहा कि यह बदलाव अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के उस प्रावधान की तरह ही है जिसे वह लागू करना चाहता था लेकिन लागू नहीं कर पाया। इसके मुताबिक छह महीने से अधिक सजा का सामना कर रहे एथलीट को अगले ओलिंपिक में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित करना था। खेल मध्यस्थता अदालत ने ओसाका नियमÓ के नाम से मशहूर इस नियम को इस आधार पर पिछले साल खारिज कर दिया था कि यह एक ही अपराध के लिए दूसरी सजा है और वाडा संहिता के तहत नहीं है। वाडा का प्रस्तावित चार साल का प्रतिबंध अब आईओसी के इस नियम की पूर्ति करेगा।