अभिनेता विवेक ओबेराय ने कम्पनीÓ फिल्म में चंदू और साथियाÓ में आदित्य का किरदार निभाया था। इन दोनों ही किरदारों की झलक विवेक ओबराय की आने वाली फिल्म जयंतभाई की लव स्टोरीÓ में देखने को मिल सकती है। दर्शकों को इस फिल्म में विवेक ओबराय के दो शेड नजर आएंगे। फिल्म पर चर्चा करते हुए विवेक ओबेराय ने कहा कि कुमार तौरानी जी ने मुझे बुलाकर कहा कि उनके पास मेरे लिए एक पटकथा है। विनील मरकन ने मुझे कहानी सुनाई। इसका किरदार मेरी पुरानी फिल्म कम्पनीÓ और साथियाÓ के किरदार से मेल खाता है जो मुझे पसंद आया। विवेक ने कहा कि उन दोनों किरदारों और जयंतभाई के किरदार में काफी समानताएं हैं। उन्होंने कहा कि मैं निजी जिंदगी में एक साधारण लड़का हूं लेकिन किरदार और मुझमें एक समानता है। जब मेरी पत्नी प्रियंका मुझे कोई काम देती हैं तो मैं कभी मना नहीं करता। वह भी जानती हैं कि मैं कभी मना नहीं करूंगा। ठीक ऐसा ही फिल्म में भी है, जयंत भी कभी मना नहीं कर सकता।