18-Feb-2013 09:38 AM
1234784

फिल्म निर्माता करण जौहर अपनी फिल्म स्टूडेंट आफ द ईयरÓ का अगला संस्करण बनाएंगे। पिछले साल अक्टूबर में रिलीज हुयी यह फिल्म सुपरहिट रही थी। इस फिल्म की खासियत यह होगी कि फिल्म में सारे कलाकार नए होंगे। किसी भी कलाकार को इस सीक्वल में रिपीट नहीं किया जाएगा। करण ने यह खुलासा ट्विटर पर किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि हां मैं स्टूडेंट आफ द ईयर 2Ó बनाने की योजना बना रहा हूं। इस फिल्म की थीम तो इसकी मूल फिल्म जैसी होगी लेकिन इसमें कलाकार नए होंगे। नए कलाकारों के नाम की घोषणा जल्द ही की जाएगी। करन जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयरÓ के माध्यम से सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, वरुण धवन और कैयोज इरानी जैसे नवोदित कलाकारों ने बॉलीवुड में कदम रखा था। करण जौहर ने कई निर्देशकों को भी अपनी फिल्म में मौके दिए हैं। वह करण मल्होत्रा (अग्निपथ), शकुन बत्रा (एक मैं और एक तू), अयान मुखर्जी (वेक अप सिड), रेंसिल डिसिल्वा (कुर्बान), तरुण मनसुखानी (दोस्ताना) सिद्धार्थ मल्होत्रा (वी आर फैमिली ) और पुनीत मल्होत्रा (आई हेट लव स्टोरी ) को निर्देशक के रूप में पेश कर चुके हैं।