प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का निर्वाचन क्षेत्र बुधनी अब देश ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर रोल मॉडल बनेगा। इसके लिए प्रदेश के आला अफसर कार्य योजना बनाने में जुटे हुए हैं। इसके लिए बजट में भी प्रावधान किए जा रहे हैं। बुधनी मॉडल धरातल पर उतरने के बाद उसी के आधार पर प्रदेश में विकास किया जाएगा। मप्र जिस तरह देशभर के लिए विकास का मॉडल बना हुआ है, उसी तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी को मप्र का विकास मॉडल बनाने जा रहे हैं। कमलनाथ के छिंदवाड़ा मॉडल को टक्कर देने के लिए शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा बुधनी को विकास का मॉडल बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में बुधनी में कई बड़े उद्योग स्थापित हुए हैं। अब वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के छिंदवाड़ा मॉडल को टक्कर देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा बुधनी के प्रज्ज्वल बुधनी मॉडल के विकास कार्यों का बजट पास किया जाएगा। 1 साल से प्रज्ज्वल बुधनी मॉडल के साथ तैयारी जोरशोर से की जा रही थी। अब बजट सत्र में प्रज्ज्वल बुधनी के प्रस्ताव पत्र को रखा जाएगा जिसको बजट में पास करने के लिए चर्चा की जाएगी। मप्र सरकार ने अगले साल के बजट को अंतिम रूप देने का काम शुरू कर दिया है। विधानसभा में बजट फरवरी माह में पेश किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट अनुमान में वेतन मद में 3 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव है लेकिन इस बजट सत्र में खास फोकस मुख्यमंत्री की बुधनी विधानसभा में रहेगा क्योंकि आने वाले 2023 में विधानसभा चुनाव हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ड्रीम प्रोजेक्ट प्रज्ज्वल बुधनी है।
प्रज्ज्वल बुधनी के प्रोजेक्ट के तहत नसरुल्लागंज में 10 ट्रेड के लिए आईटीआई ग्लोबल स्किल पार्क एवं मॉडल कैरियर सेंटर के लिए भवन निर्माण किए जाने हेतु अनुपूरक बजट 2022-23 सम्मिलित किए जाएंगे। वहीं बुधनी में 50 बिस्तर का नया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिविल अस्पताल नसरुल्लागंज में नवीन मेटरनिटी एवं मुख्यालय, नवीन चिकित्सा महाविद्यालय, संबंध टिचिंग चिकित्सालय का निर्माण करने के लिए 2022-23 वित्तीय बजट में सम्मिलित किए जाएंगे। बुधनी शहरी, रेहटी शहरी, शाहंगज शहरी, नसरुल्लागंज शहरी में विद्युत लाइनों एवं ट्रांसफार्मरों के सुंदरीकरण के लिए अनुपूरक बजट लाया जाएगा। जैत घाट, बांद्राभान घाट, छिपानेर घाट और नीलकंठ घाट के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य किए जाने के लिए अनुपूरक बजट लाया जाएगा। शिवराज ने कहा कि हर विभाग अपने बजट का समय पर उपयोग कर लें। इसके बाद जो विभाग पैसा खर्च नहीं कर पाएंगे, उनके बजट का पैसा दूसरे विभागों को दे दिया जाएगा।
प्रज्ज्वल बुधनी के तहत मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र को देश की एक आदर्श विधानसभा के रूप में विकसित करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले नसरुल्लागंज, रेहटी, बुधनी व शाहगंज नगर को योजना के तहत विकास शुरू किया जा चुका है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरों की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कई पंचायतों का चयन किया गया है जिससे ग्रामीणों को भी सुविधाओं का लाभ मिल सके। प्रज्ज्वल बुधनी के तहत मुख्यमंत्री ने बीते एक वर्ष के दौरान अपनी तैयारियां शुरू कर दी थी। विभिन्न योजनाओं के विकास के लिए राशि भी जारी की जा रही है। पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए मुख्यमंत्री के लक्ष्य के तहत लगभग चारों नगरों के विकास में 400 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है। योजना का कार्य पूर्ण होने पर गोपालपुर से लेकर बकतरा तक एक जैसा नजारा देखने को मिलेगा जिसके चलते पिछले दिनों निकायों द्वारा कई कार्यों के टेंडर भी आमंत्रित किए जा चुके हैं। प्रज्ज्वल बुधनी योजना को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया गया है। इसके लिए 35 करोड़ रुपए के निर्माण नगरीय क्षेत्र में चल रहे हैं। जो कार्य नगर में चल रहे हैं उनमें सीसी सड़क व आरसीसी नाली, आश्रय स्थल, हॉकर्स कॉर्नर, वेंडर मार्केट, एमआरएफ सेंटर निर्माण, फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट, उत्कृष्ठ विद्यालय में सीसी सड़क, सब्जी बाजार का सीसी आदि हैं।
प्रज्ज्वल बुधनी बनाने यह विभाग करेंगे सहयोग
जानकारी के मुताबिक प्रज्ज्वल बुधनी के तहत मॉडल टाउन व आदर्श विधानसभा तैयार करने में नगरीय प्रशासन के अलावा, जल संसाधन, सामान्य प्रशासन, वन विभाग, आर्थिक सांख्यिकी, परिवहन, स्कूल शिक्षा, कुटीर व ग्राम उद्योग, वित्त विभाग, नर्मदा घाटी विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण, चिकित्सा शिक्षा, आयुष पीएचई, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, खनिज, पशु पालन, जनजाति गृह विभाग सहित अन्य विभागों को शामिल किया जाएगा जिससे कि निर्माण व विकास कार्य में कोई विभाग बाधक ना बने। इस संबंध में एसडीएम डीएस तोमर ने बताया कि प्रज्ज्वल बुधनी के तहत कई निर्माण व विकास कार्य शुरू हो चुके हैं। कई कामों की प्रशासकीय स्वीकृति मिलने का इंतजार है। नए साल में कई निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे। इन कामों के होने से लोगों को सुविधा मिलेगी। बता दें कि पिछले कांग्रेस के शासनकाल में छिंदवाड़ा मॉडल की चर्चाएं काफी होती रही लेकिन अब लोग छिंदवाड़ा मॉडल भूल जाएंगे क्योंकि बुधनी मॉडल उसे न सिर्फ टक्कर देगा बल्कि उससे कहीं ज्यादा बेहतर बनेगा। ज्ञात हो कि पंद्रह महीने की कमलनाथ सरकार में नाथ पर अपने गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा के मॉडल को संपूर्ण मप्र में लागू करवाने की तैयारियां की गई थी। यही नहीं कमलनाथ ने अधिकांश विकास कार्य, मेडिकल कॉलेज जैसी योजनाएं अपने विधानसभा एवं संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा को ही दिए। यही वजह रही कि उनकी इस कार्यप्रणाली पर उनके अपने ही मंत्री-विधायकों ने अलग-अलग समय पर सवाल भी खड़े किए। हालांकि पंद्रह माह में ही कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई और भाजपा सरकार पुन: सत्ता पर काबिज हो गई।
- नवीन रघुवंशी