22-May-2015 05:18 AM
1234781

लास वेगास एयरपोर्ट पर सैकड़ों की तादाद में बेतरतीब खड़े निजी विमान, एमजीएम ग्रैंड एरेना में मौजूद दुनिया भर की हस्तियां, दांव पर लगे 2500 करोड़ रुपये और निगाहें सदी के सबसे बड़े बॉक्सिंग मुकाबले पर। नजारा कुछ हैरतअंगेज सा था। सभी की जुबान पर बस एक ही सवाल था, कि इतिहास की इस सबसे महंगी बॉक्सिंग फाइट में विजेता का ताज किसके सिर सजेगा। 12 राउंड के बाद जवाब सामने था... फ्लायड मेवेदर। अमेरिका के सुपरस्टार मेवेदर और फिलीपींस के पैकमैनÓ मैनी पैकियाओ के बीच लड़ी गई इतिहास की सबसे बड़ी बॉक्सिंग फाइट में बाजी मेवेदर के हाथ लगी, जिन्होंने पेशेवर करियर में 48वीं फाइट जीतकर कभी न हारने का रिकॉर्ड कायम रखा। 16 हजार दर्शकों से खचाखच भरे एमजीएम एरेना में पहले और दूसरे जज ने 116-112 से फैसला मेवेदर के पक्ष में दिया, जबकि तीसरे जज का निर्णय भी 118-110 से अमेरिकी मुक्केबाज के पक्ष में रहा। शुरुआती तीन राउंड में दबदबा बनाने के बाद पैकियाओ कभी भी मेवेदर के डिफेंस में सेंध लगाते नहीं दिखे।
वहीं मेवेदर समय-समय पर सटीक पंच लगाकर अंक अर्जित करने में सफल रहे। फ्लायड मेवेदर ने यह मुकाबला जीत तीन खिताबों पर कब्जा जमाया। जहां उन्होंने अपना डब्ल्यूसी, डब्ल्यूए वेल्टरवेट खिताब बरकरार रखा, वहीं पैकियाओ की डब्ल्यूबीओ बेल्ट भी अपने नाम कर ली। 65 मुकाबलों में 57 मुकाबले जीतने वाले फीलीपींस के पैकियानो की यह छठी हार थी। 2 मुकाबले ड्रॉ रहे थे। इस जीत से मेवेदर को 1142 करोड़ रुपये मिले, जबकि पैकियाओ के हिस्से में 761 करोड़ रुपये आए। मेवेदर ने इस बात की पुष्टि की है कि शोटाइम स्पोर्ट्स के साथ किए गए छह फाइट के करार के तहत वह सितंबर में अपनी आखिरी फाइट लड़ेंगे और इसके बाद रिटायर हो जाएंगे। अगर वह इसमें जीत दर्ज करने में सफल रहते हैं तो महान बॉक्सर रॉकी मैरीकैनो की बराबरी कर लेंगे, जिन्होंने अपने पेशेवर करियर में 49 फाइट लड़ी हैं और सभी में जीत हासिल की है। मेवेदर 48 फाइट जीत चुके हैं। फाइट ऑफ द सेंचुरीÓ देखने आई हस्तियों के सैकड़ों निजी विमान खड़े होने के चलते लास वेगास में एयरपोर्ट ट्रैफिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इस मुकाबले के लिए 16 हजार में से एक हजार से भी कम टिकट आम लोगों के लिए रखी गईं। अकेले नेवादा में इस फाइट को लेकर 80 मिलियन डॉलर का सट्टा लगाया गया। फिलिपींस में भी इस महामुकाबले का रोमांच दिखा।
स्थानीय लोग अपने चहेते को देखने के लिए राजधानी मनीला में एक जगह एकत्र होकर पैकियानो का उत्साह बढ़ाया लेकिन उनके हीरो को इस मुकाबले में हार मिली। मॉडल्स, सिंगर, रैपर और हॉलीवुड के सितारे। ऐसा समां बंधा मानो एमजीएम ग्रैंड एरेना में ऑस्कर पुरस्कार दिए जा रहे हों। मगर यह सभी दिग्गज इस महामुकाबले के गवाह बनने आए थे। खूबसूरत अदाकारा और बिजनेसवूमेन पेरिस हिल्टन भी इस मुकाबले को देखने पहुंची।