डिज्नी प्रॉडक्शन हाउस की एनिमेटेड फि़ल्म फ्रोजन बॉक्स ऑफि़स पर कमाई के लिहाज से दुनिया की सबसे कामयाब फि़ल्मों में शामिल हो गई है। सबसे ज़्यादा कमाई वाली फि़ल्मों में फ्रोजन पांचवें नंबर पर है। ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित फ्रोजन अमरीका में बीते नवंबर में रिलीज़ हुई और दुनिया भर में ये फिल्म करीब 74 अरब रुपये की कमाई कर चुकी है। फ्रोजन को मार्च में दो ऑस्कर पुरस्कार मिले थे। सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फ़ीचर फि़ल्म की श्रेणी में और सर्वश्रेष्ठ मौलिक गाने के लिए। हालांकि एनिमेटेड फिल्म के इतिहास में फ्रोजन सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। दुनिया भर में कमाई के मामले में फ्रोजन का इरादा चौथे नंबर की फिल्म हैरी पॉटर एंड द डेथली हॉलोज पार्ट-2 की 1।34 बिलियन डॉलर (करीब 80 अरब रुपये) की कमाई को पीछे छोडऩे की होगी।