20-Jun-2014 04:12 AM
1234724
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नदाल ने दूसरी सीड सर्बिया के नोवाक जोकाविच को हराकर रिकॉर्ड नौंवी और लगातार पांचवीं बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। नदाल दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिसने लगातार पांचवीं बार यह खिताब जीता है। फाइनल में पहला सेट 3-6 से गंवाने के बाद नदाल ने जबरदस्त वापसी की और लगातार तीनों सेट 7-5, 6-2, 6-4 से जीतकर रोलां गैरो पर अपनी बादशाहत कायम रखी। पहले सेट को छोड़ दें तो आखिरी के तीन सेटों में नदाल को कोई खास परेशानी नहीं हुई और अपने चिर परिचित अंदाज में उन्होंने जोकोविच को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। इसके साथ ही जोकोविच एक बार फिर कैरियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने से चूक गए। जोकोविच दूसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे लेकिन इस बार भी उन्हें निराशा हाथ लगी। ताईवान की हे सु वेई और चीन की पेंग शुआई ने इटली की सारा ईरानी और रोबर्टा विंसी को 6-4, 6-1 से हराकर महिला डबल्स खिताब अपने नाम कर लिया। यह इस जोड़ी का दूसरा खिताब है। इससे पहले इस जोड़ी ने पिछले साल विंबलडन पर भी कब्जा जमाया था। पूर्व चैंपियन और पिछले साल की उपविजेता रूस की मारिया शारापोवा ने हमवतन सिमोना हालेप को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। सातवीं सीड शारापोवा ने पहले सेट में मिली आसानी जीत के बाद टाईब्रेकर तक खिंचे दूसरे सेट में चौथी सीड हालेप को 6-4, 6-7, 6-4 से हराकर दूसरी बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया। दुनिया की पूर्व नंबर वन शारापोवा इससे पहले 2012 में यह खिताब जीत चुकी हैं जबकि पिछले साल उन्हें उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा था। पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंची हालेप ने शारापोवा को दूसरे सेट में जबरदस्त टककर दी और टाईब्रेकर में जीत हासिल कर ली। लेकिन शारापोवा ने तीसरे सेट में अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल करते हुए आखिरकार फिर से खिताब कब्जा जमा लिया। शारापोवा के कैरियर का यह पांचवां ग्रैंड स्लैम खिताब है।
माइकल शूमाकर कोमा से बाहर
दुनिया भर के रेस प्रेमियों के लिए राहत भरी खबर सुनने में आई जब माइकल शूमाकर कोमा से बाहर आ गए। फार्मूला वन चेम्पियन माइकल शूमाकर पिछले वर्ष दिसम्बर में उस वक्त कोमा में चले गए थे जब वे अपने मित्रों और बेटे के साथ स्कीइंग कर रहे थे। स्कीइंग के दौरान चोट लग जाने के कारण शूमाकर मौत के मुंह में जाने से बचे वे छ: माह तक कोमा में रहे। उनके शरीर की कई हड्डियां टूट चुकी हैं मगर चिकित्सकों को उम्मीद है कि वे चलने-फिरने के काबिल हो जाएंगे।
नीदरलैंड्स ने जलवा बिखेरा


फीफा फुटबाल वल्र्ड कप में रंगारंग शुरूआत के साथ कुछ टीमों ने बेतहाशा मजबूती का प्रदर्शन किया है। ब्राजील मेजबान की तरह खेलते हुए आत्मघाती गोल के बावजूद क्रोएशिया को 3-1 से पराजित करने में कामयाब रही। लेकिन सबसे प्रभावशाली जीत नीदरलैंड्स ने पूर्व चैम्पियन स्पेन को 5-1 से ध्वस्त करते हुए हासिल की है। इटली की टीम इंग्लैंड को 2-1 से पराजित करने में कामयाब रही। फ्रांस, अर्जेटीना, चिली जैसी टीमें भी कामियाबी के अगले दौर में पहुंच गईं हैं। 26जून तक कुछ और टीमों का करिश्मा भी देखने को मिलेगा। उसके बाद नॉकआउट दौर शुरू होगा।