16-Apr-2014 08:24 AM
1234790
अभिनेत्री सनी लियोन इस समय सातवें आसमान पर हैं। उनकी नई फिल्म रागिनी एमएमएस 2Ó को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रियाओं से वह हैरान और स्तब्ध हैं। सनी ने परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए अमेरिका जाने से पहले कहा,

ईमानदारी से कहूं तो मैंने इस तरह की प्रतिक्रिया की आशा नहीं की थी। रागिनी एमएमएस 2Ó हमारी उम्मीदों से कहीं आगे निकल गई है। अच्छा लगता है, कि दर्शकों ने मुझे स्वीकार कर लिया है। काफी अच्छा लग रहा है। एकता कपूर प्रोडक्शन की फिल्म रागिनी एमएमएस 2Ó 21 मार्च को प्रदर्शित हुई है। फिल्म के निर्देशक भूषण पटेल हैं। फिल्म ने भारत में दो सप्ताह में 45.88 करोड़ कमाई की है। सनी ने 2013 में रिएलिटी कार्यक्रम बिग बॉसÓ के जरिये भारतीय मनोरंजन जगत में कदम रखा था। बाद में उन्हें फिल्म जिस्म 2Ó में काम करने का मौका मिला और इस तरह हिंदी फिल्मों में उनका करियर शुरू हुआ।