18-Jul-2019 07:07 AM
1234931
परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपने कॅरिअर की पहली बायोपिक की तैयारी कर रही हैं। वे जल्द ही बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल की बायोपिक में उनका किरदार निभाती दिखाई देंगी। इस फिल्म के लिए उनकी सबसे पहली कोशिश है साइना जैसा दिखने की पर हैरानी की बात है कि परिणीति इसके लिए प्रोस्थेटिक या मेकअप का इस्तेमाल नहीं करेंगी। वे इसके उलट नो मेकअप लुक में नजर आएंगी।
परिणीति का कहना है कि, मुझे सौ प्रतिशत यकीन है कि मैं साइना जैसी दिखती हूं। इसीलिए आप मुझे इस फिल्म में नो मेकअप लुक में देखेंगे। बस अगर जरूरत लगी तो मेरी नाक पर प्रोस्थेटिक का इस्तेमाल किया जाएगा। मैंने भी इस चीज को लेकर अपनी टीम से डिस्कस किया है। मैं जानती हूं कि मुझे अपनी पूरी बॉडी को साइना की तरह ट्रांसफॉर्म करना पड़ेगा। मैं लंदन में पांच महीने की ट्रेनिंग लूंगी। मैं अपने ट्रेनर ईशान को वहां लेकर जा रही हूं जो कि एक प्रोफेशनल बैडमिंटन प्लेयर भी हैं। लंदन में हमारी बहुत इंटेंस ट्रेनिंग होगी। हम इसे अक्टूबर तक पूरा करके शूटिंग शुरू करेंगे। इस दौरान मैं अपनी तरफ से बेस्ट देने की कोशिश करूंगी ताकि साइना जैसी दिख सकूं। लुक से भी और बॉडी से भी। इससे पहले फिल्म में श्रद्धा कपूर यह रोल करने वाली थीं। उन्होंने कई महीनों तक इसके लिए ट्रेनिंग ली थी। मेकर्स ने फिल्म से उनका लुक भी शेयर किया था और उन्होंने इसके कुछ सीन की शूटिंग भी की थी। फिर बाद में उन्होंने इसे छोडऩे का फैसला किया। माना जाता है कि उन्होंने स्ट्रीट डांसर 3 को इससे ज्यादा तरजीह दी।