04-Feb-2013 10:58 AM
1235097
सनी लियोन की सेक्स अपील का फायदा उठाते हुए उन्हें कई निर्माता साइन करना चाहते हैं, लेकिन सनी धीरे-धीरे आगे कदम बढ़ाना चाहती हैं। वे अपनी दूसरी फिल्म रागिनी एमएमएस 2Ó की

शूटिंग शुरू कर चुकी हैं और हाल में उन्होंने अपने किरदार को बारीकी से समझने के लिए वर्कशॉप भी अटेंड की थी। 15 जनवरी की सुबह वे एकता कपूर के साथ पूजा में हिस्सा लेंगी। बॉलीवुड में अपनी नई पारी से सनी बेहद खुश हैं और अपने पैरेंट्स को मिस कर रही हैं। सनी के मुताबिक यदि उनके पैरेंट्स इस वक्त होते तो बेहद खुश होते। सनी के बारे में ताजा खबर ये भी है कि उन्होंने टीना एंड लोलोÓ नामक नई फिल्म साइन की है। यह एक एक्शन फिल्म होगी। अन्य कलाकारों का चयन नहीं किया गया है। सनी ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है।