17-Sep-2018 07:43 AM
1235158
अरबाज खान इन दिनों अपने अफेयर को लेकर चर्चा में हैं। उनका नाम आजकल विदेशी बाला जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है। एक बार फिर से दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया है। दोनों हाथ में हाथ डाले हुए नजर आए।
ये कोई पहला मौका नहीं है जब अरबाज खान और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी को एक साथ स्पॉट किया गया हो। अभी हाल ही में दोनों मुंबई में हुए एक इवेंट में साथ नजर आए। दोनों एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले हुए दिखाई दिए। हर बार सभी की नजरें विदेशी बाला जॉर्जिया पर ही टिक जाती हैं। इस इवेंट के दौरान उन्होंने काफी हॉट ड्रेस पहना हुआ था। जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। दोनों पहले अपने रिश्ते को स्वीकारने से बच रहे थे लेकिन वो इन दिनों खुलकर सामने आ रहे हैं। आपको बता दें कि, अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा 18 सालों की शादी को झटके में तोड़ अलग हो गए। इसके बाद अरबाज अपने प्यार की गाड़ी को जॉर्जिया की तरफ मोड़ बैठे तो मलाइका इन दिनों अर्जुन कपूर के प्यार में पींगें भर रही हैं।