01-Nov-2017 07:51 AM
1234825
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को लेकर हाल ही में खबरें तेजी से फैल रहीं थी कि ये दोनों इस साल दिसंबर के महीने में शादी के बंधन में बंध सकते हैं, लेकिन इन सभी रिपोट्र्स को खारिज करते हुए अनुष्का को मैनेज करने वाली टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी ने कहा कि ये खबर झूठी है। बता दें कि अनुष्का और विराट ने कुछ ही दिनों पहले दिवाली के मौके पर एक साथ एक एड फिल्म के लिए शूट किया। इसके बाद ये
रिवील किया गया कि विराट कोहली ने दिसंबर में होने वाले श्रीलंका टूर में मैच न खेलने की अर्जी दी है।
इसी के साथ ये कहा गया कि अनुष्का ने भी अपने दोस्तों से कहा है कि वो दिसंबर में छुट्टियां लेना चाहती हैं और उस समय वो किसी भी प्रोजेक्ट पर काम नहीं करेंगी। कहा जाने लगा कि ये दोनों अब दिसंबर में अपने सीक्रेट वेडिंग की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन अब ये खबरें भी गलत साबित हुई हैं।
पिछले साल भी जब अनुष्का और विराट नए साल का जश्न मनाने के लिए अपने परिवार के साथ उत्तराखंड गए थे तब बिग बी और अनिल अंबानी जैसे गणमान्य हस्तियां भी उनका साथ देने पहुंची। उस समय भी उनकी शादी की अफवाहें उड़ी पर बाद में अनुष्का ने इन सभी रिपोट्र्स को गलत बताया था।