श्री नारायण सिंह निर्देशित टॉयलेट एक प्रेम कथा 11 अगस्त को रिलीज होगी। नाम और उद्देश्य के कारण यह फिल्म काफी दिनों से चर्चा में है। देखा जाए तो स्वच्छ भारत अभियान के समर्थन में अक्षय कुमार ने बड़े परदे पर अपनी अलग मुहीम छेड़ दी है। हाल ही में टॉयलेट एक प्रेम कथा का ट्रेलर भी जारी हुआ था जो काफी मजेदार है। इस फिल्म के कई पोस्टर जारी किए जा चुके हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं। फिल्म का ट्रेलर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए चैम्पियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले के दौरान रिलीज किया गया था। 11 अगस्त को ही पहले शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म भी आने वाली थी लेकिन हाल ही में शाहरुख की फिल्म का नाम जब हैरी मेट सेजल घोषित करने के साथ रिलीज डेट भी एक हफ्ते पहले कर ली गई। इस फिल्म को लेकर अक्षय कुमार पिछले दिनों काफी एक्टिव रहे हैं। उन्होंने पीएम से मिल कर इस फिल्म की जानकारी दी थी। सेंसर बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी ने भी ट्रेलर की तारीफ करते हुए इसे टैक्स फ्री किये जाने के वकालत की। बीबी पास चाहिए तो घर में संडास ( शौचालय ) चाहिएज् के आह्वान के साथ अक्षय ने ये मुहीम छेड़ी है। फिल्म में अनुपम खेर और सुधीर पांडे भी अहम् रोल में हैं।