06-Jul-2016 07:42 AM
1234807
एक्ट्रेस पूजा बनर्जी इन दिनों फेंटेसी ड्रामा सीरीज नागार्जुन-एक योद्धा में नूरी का किरदार निभा रही हैं। वो कहती हैं कि मुझे आउटडोर शूटिंग बेहद पसंद हैं।
पूजा ने कहा मुझे सफर करने में बहुत मजा आता है। जब कभी भी मैं आउटडोर शूटिंग पर जाती हूं तो मुझे बहुत मजा आता है। मैं उस समय बिल्कुल बच्चा बन जाती हूं जो रास्ते में आने वाली हर बात को जानना-समझना चाहता है।
पूजा ने इस शो के लिए कश्मीर, सोनमर्ग और धर्मशाला जैसे स्थानों पर शूटिंग की है। पूजा ने बताया धर्मशाला में शूटिंग करके मुझे बहुत मजा आया। यह बहुत ही खूबसूरत था। मौसम भी शानदार था।
कश्मीर में शूटिंग करना बिल्कुल सांस को रोक देने जैसा था। मैं अपनी आंखों को बंद करना नहीं
चाहती थी। मैं वहां हर स्थान को देखना चाहती थी। ऐसे में जब मैं शूटिंग से फ्री होती तो अकेले ही देखने पहुंच जाती।
बर्फ के बीच शूटिंग के अनुभव पर पूजा ने कहा यह पहला मौका था जब मैं किसी ऐसे क्षेत्र में थी जहां पर बर्फबारी होती है। ऐसे में पहली बार हाथ से छूकर बर्फ देखा। यह मजेदार पल थे। जब हम सोनमर्ग में पहुंचे तो वहां बर्फबारी शुरू होगी। मैंने ड्राइवर से कहा कि गाड़ी रोको मुझे बर्फ छूकर देखना है। मैं विश्वास नहीं कर पा रही थी कि कोई स्थान इतना खूबसूरत भी हो सकता है।