15-Dec-2015 10:15 AM
1234796
बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी की फिल्म हेट स्टोरी 3 में शरमन पहली बार बहुत ही बोल्ड अंदाज में इंटीमेट सीन करते नजर आए हैं। इस बात से शरमन की पत्नी ने तो कोई एतराज नहीं जताया है मगर हां उनकी बेटी इस बात से बहुत खफा

है। इस बात का खुलासा भी खुद शरमन ने ही एक प्रेसवार्ता में किया। शरमन ने कहा मेरी पत्नी जानती हैं कि ये सब मेरे काम का हिस्सा मात्र है। मेरे लिए यह करना जरूरी है। मगर हां बेटी को लेकर स्थिति ऐसी नहीं है। शरमन ने बताया हो सकता है कि मुझे अपनी बेटी को मनाने के लिए कुछ चॉकलेट्स और हॉलीडे की घूस भी देना पड़े। समय के साथ वो भी मेरे काम को समझ जाएगी। शरमन जोशी की इस फिल्म में जरीन खान, डेजी शाह और करण सिंह ग्रोवर भी नजर आएंगे। खास बात यह है कि फिल्म में करण को छोड़कर बाकी तीनों ही कलाकार इससे पहले कभी भी इंटीमेट सीन करते नहीं नजर आएंगे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों को इन कलाकारों के ये अवतार कैसे लगते हैं।