02-Mar-2013 08:40 AM
1234806
दीपिका पादुकोण आजकल बहुत खुश नजर आ रही हैं। फिल्म कॉकटेल की सफलता का नशा अभी उतरा ही कहां था कि उन्हें खुशी मनाने का एक और मौका मिल गया। और ये खुशी उनकी हाल ही में रिलीज फिल्म रेस 2 ने उन्हें दी है। रेस 2 को बतौर पूरी फिल्म तो लोग पसंद कर ही रहे हैं लेकिन दीपिका के हॉट अंदाज को खासा सराहा जा रहा है। दीपिका फिलहाल कश्मीर की खूबसूरत वादियों में अपनी आने वाली फिल्म ये जवानी है दीवानी की शूटिंग कर रही हैं। वो भले ही शूटिंग के साथ बेहद व्यस्त हैं लेकिन रेस 2 की सफलता का जश्न वो कैसे नहीं मनाती। आखिरकार ये उनके लिए काफी खुशी का मौका है। पहले कॉकटेल और अब रेस 2 से उन्हें एक के बाद एक लगातार सफलता मिली है। अपनी इस खुशी को सबके साथ बांटना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने ये जवानी है दीवानी की पूरी टीम को पार्टी दी,अपनी ओर से। दीपिका- रणबीर कपूर के साथ इन दिनों अयान मुखर्जी की फिल्म ये जवानी है दीवानी की शूटिंग कर रही हैं।